कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ रहा है. 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि खत्म होने से पहले ही राज्य सरकारों ने उन इलाकों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिह्नित किया है, जहां परह कोरोना संक्रमण के केस पाए गए हैं. प्रशासन ने सभी हॉटस्पॉट्स को सील कर दिया है. जिससे कि यह बीमारी अन्य इलाकों में ना फैले. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है. यह इलाके बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल सुबह तक सील रहेंगे. इन इलाकों में जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी और लोगों की किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. जरूरी सामान के लिए आपको इस नंबर 18004192211 पर कॉल करना होगा.
यूपी सरकार ने सभी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 15 जिलों के क्षेत्रों को सील किया गया है. इन जिले में मेरठ, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती, शामली शामिल हैं. नोएडा में कुल 22 इलाकों को सील किया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
नोएडा के हॉटस्पॉट एरिया
सेक्टर 27, सेक्टर 28, 37, सेक्टर 41, वाजिदपुर गांव, सेक्टर 41, हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 78, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स बलोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा.
इन सभी इलाकों में अब किसी भी आदमी का बाहर निकलना मुमकिन नहीं होगा. वो अपनी सोसाइटी में ही रहेंगे. उन्हें अगर कोई जरूरत का सामान भी चाहिए तो इलाके में सुनिश्चित किए गए व्यक्ति को संपर्क कर मंगा सकते हैं. गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने इस संबंध में एक नोटिस जारी कर सभी नंबर शेयर किए हैं. जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो