हैदराबाद: कोरोना संकट के बीच नॉर्थ ईस्ट के लोगों से नस्लीय भेदभाव, सुपरमार्केट में एंट्री से रोका

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के इस संकट के कारण नॉर्थ ईस्ट के निवासियों को नस्लीय भेदभाव का सामना भी करना पड़ रहा है. अब हैदराबाद से एक ऐसी ही घटना सामने आई है.


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नस्लवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नॉर्थ ईस्ट के दो युवाओं को मैनेजमेंट और सुरक्षा गार्ड के जरिए एक सुपरमार्केट में एंट्री करने से रोक दिया गया. मणिपुर के दो युवा इस हफ्ते की शुरुआत में राचकोंडा कमिश्नर जोन के तहत आने वाले वनस्थलीपुरम में एक किराना मार्ट में गए थे. हालांकि वहां उन्हें अंदर दाखिल होने से रोक दिया गया.


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...


दोनों लड़कों ने अपना आधार कार्ड भी उन्हें दिखाया, लेकिन मैनेजमेंट को इससे भी फर्क नहीं पड़ा. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इससे पहले मार्च में अरुणाचल प्रदेश की एक लड़की ने भी हैदराबाद में नस्लीय भेदभाव का सामना किया था. उस वक्त लड़की को कोरोना वायरस कहा गया था.